हापुड़, सितम्बर 17 -- पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पुलिस कार्यालय के सभागार में अपराध शाखा में तैनात निरीक्षकों के साथ बैठक की। विवेचनाओं की समीक्षा कर लंबित विवेचनाओं का समय से गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने अपराध शाखा के निरीक्षकों से लंबित विवेचनाओं की स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में विवेचनाओें को पूरा किया जाए, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि सभी निरीक्षक अपने अपनी जांचों को प्राथमिकता दें और किसी तरह की लापरवाही न करें। उन्होंने कहा कि जांच में साक्ष्य संकलन, गवाहों के बयान और तकनीकि पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। पुरानी मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। एसपी ने निर्देश दिए कि विव...