हाजीपुर, सितम्बर 25 -- हाजीपुर। निज संवाददाता बुधवार को बिहार के ऊर्जा मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की समीक्षात्मक बैठक हुई। अतिथि गृह में विभिन्न विभागों की ओरसे कराए जा रहे कार्यों एवं योजना के संचालन की अद्यतन स्थिति और प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान कई विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में जिलाधिकारी वर्षा सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा को महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर समाधान के लिए निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, जीविका, उद्योग विभाग, योजना एवं विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों से योजनाओं के संचालन, अघतन स्थित, लंबित मामलों की समीक्षा की गई। इस...