गुड़गांव, जनवरी 31 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। उपायुक्त अजय कुमार ने योजना विभाग की ग्रांट से जिले में करवाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि नगर निगम, पंचायती राज, नगर पालिकाएं और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी इन कार्यों को 15 मार्च तक पूरा करवाना सुनिश्चित करें। किसी काम के टेंडर नहीं हुए हैं तो निविदाएं आमंत्रित कर विकास कार्य को जल्दी शुरू किया जाए। जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि योजना विभाग डी-प्लान के तहत हर जिला को आबादी के अनुसार एक निश्चित राशि विकास कार्यों के लिए दी जाती है। इस बार वर्ष 2024-25 के लिए जिला को करीब 23 करोड़ की राशि दी गई थी। गत वर्ष हुए दो चुनाव में आचार संहिता लगाए जाने व ग्रैप की वजह से राशि पहले के मुकाबले कम खर्च हुई है। निर्माण कार्य...