पीलीभीत, जनवरी 10 -- पीलीभीत। गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों, नगर निगमों में अनियमितताओं पर अंकुश लगाने, जांच किये जाने सम्बन्धी समिति के सभापति कुंवर महाराज सिंह ने पीलीभीत और शाहजहांपुर जनपद के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिशा निर्देश दिए गए। कहा कि लंबित विकास कार्यों को जल्द निस्तारित कर कराएं। सभापति कुंवर महाराज सिंह ने समिति के उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि जनता के प्रति जवाबदेही एवं जिम्मेदारी को सुनिश्चित करना है। कार्यों को जल्द निस्तारित कराना और विभागीय प्रक्रियाओं को सरल बनाएं। समिति एवं सरकार की मंशा के अनुरूप समस्त विभागीय अधिकारी जनकल्याणकारी एवं विकास कार्यों को आगे बढ़ाएं। बैठक में सभापति ने नगर निगम, नगर पालिका परिषद, जिला पंचायत, आवास विकास परिषद ...