जामताड़ा, मार्च 8 -- लंबित वादो के निष्पादन को लेकर जिला स्तरीय समिति की हुई बैठक जामताड़ा। प्रतिनिधि डीसी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय जामताड़ा एवं उच्च न्यायालय झारखंड द्वारा अपराधिक वादों में पारित दोषमुक्ति आदेश या दोषसिद्ध आदेश मामले की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक एवं राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित बैठक शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में की गई। मौके पर डीसी ने उच्च न्यायालय एवं व्यवहार न्यायालय में लंबित वादों यथा कंटेंप्ट केस, रिप्रेजेंटेशन मैटर, रिट वादों से संबंधित विभाग व कार्यालय वार समीक्षा किया। उन्होंने लंबित वादों के निष्पादन को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने नीलाम पत्र से जुड़े न्यायालयवार यथा अनुमंडल, नीलाम पत्र, परिवहन, विधि, भूमि सुधार, अंचल एवं प्रखंड अंतर्गत लंब...