सीतामढ़ी, मई 27 -- सीतामढ़ी। कलेक्ट्रेट स्थित विमर्श कक्ष में सोमवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में अभियोजन की बैठक की गई। बैठक में एसपी अमित रंजन, प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा, लोक अभियोजक, लोक अभियोजक, विशेष लोक अभियोजक, पुलिस पदाधिकारी व अन्य विधि पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी अभियोजन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करें। बैठक में स्पीडी ट्रायल से संबंधित मामले और सामान्य वाद मामले की समीक्षा की गई। लंबित वादों के निष्पादन की धीमी गति पर नाराजगी प्रकट की गई। निर्देश दिया गया कि सभी विधि पदाधिकारी स्पीडी ट्रायल से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन यथा शीघ्र करना सुनिश्चित करें साथ ही समान्य मामलों के निष्पादन में भी प्रगति लाएं। साथ ही प्रत्येक वाद में राज्य का पक्ष दृढ़तापूर्वक रखा ...