रुद्रपुर, जनवरी 31 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने शुक्रवार को जिला सभागार में मासिक स्टाफ बैठक लेते हुए लम्बित वादों का त्वरित निस्तारण करने और राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। डीएम ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए न्यायालयों में अभियोजन पक्ष द्वारा पैरवी प्रभावी तरीके से रखने के निर्देश दिए, ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके। डीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस क्षेत्राधिकारी व उपजिलाधिकारी समन्वय बनाकर समय-समय पर रात्रि के समय क्षेत्रों में भ्रमण भी करें। उन्होंने महिला अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एसडीएम, एआरटीओ व पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्घटना स्थल चिह्नित कर प्रभावी कार्रवाई करें। डीएम ने बड़े बकायेदारों की...