अल्मोड़ा, जून 26 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी ) की गुरुवार को बैठक हुई। बैठक राज्य व केंद्र सरकार की विभिन्न वित्तीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। डीएम ने लंबित वसूली प्रमाणपत्रों के जल्द निस्तारण आदि के निर्देश दिए। गुरुवार को हुई बैठक में पीएमईजीपी, सीएम स्वरोजगार योजना, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना व दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे योजना के स्वीकृत, लंबित व निरस्त आवेदनों पर चर्चा की गई। राष्ट्रीय शहरी व ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन व स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता की समीक्षा कर डीएम ने कहा कि जनहित के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बैंक फ्रॉड के प्रति लोगों को जागरूक करने, सभी बैंकों को आवंटित लक्ष्यों को शतप्रतिशत प्राप्त करने, ऋण-जमा अनुपात सुधारने...