कानपुर, मई 8 -- कानपुर देहात, संवाददाता। डीएम आलोक सिंह की अध्यक्षता में कर-करेत्तर व राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में किया गया। बैठक में डीएम ने स्टांप,आबकारी,वाणिज्यकर,परिवहन, विद्युत,वन,खनिज,बाट-माप आदि को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग प्रतिमाह लक्ष्य की प्राप्ति करें,इससे बैकलॉग की स्थिति नहीं बने। सभी विभागों को राजस्व वसूली कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। तहसीलवार राजस्व कार्यो की समीक्षा करआवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम ने खतौनी व अन्य भूमि अभिलेखों के अद्यतन,नामांतरण, वरासत मामलों के त्वरित निस्तारण,राजस्व वसूली,विभिन्न धारा अंतर्गत वादों के निस्तारण आदि की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी लंबित वरासत एवं नामांतरण प्रकरणों ...