गढ़वा, मई 4 -- कांडी, प्रतिनिधि। विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड के सभी 16 पंचायतों में मुखिया की अध्यक्षता में मासिक विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठकों का मुख्य उद्देश्य पंचायत स्तर पर चल रही योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना व योग्य लाभुकों को योजनाओं से आच्छादित करना रहा। प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के नेतृत्व में आयोजित बैठकों में मनरेगा, अबुवा आवास, प्रधानमंत्री आवास, 15वें वित्त, बिरसा हरित ग्राम योजना, बिरसा सिंचाई कूप, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड ई-केवाईसी, आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण, पेयजल एवं स्वच्छता, चापाकल मरम्मति, कचरा प्रबंधन, शौचालय, पेंशन योजना की गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान विशेष रूप से लंबित योजनाओं की प्रगति पर ध्यान दिया गया और संबंधित लाभुकों को समय पर कार्य प...