कोडरमा, जुलाई 4 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री ऋतुराज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में योजना/विकास शाखा तथा सभी इंजीनियरिंग विंग के साथ अनाबद्ध निधि, डीएमएफटी, सांसद एवं विधायक निधि से संचालित योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष 2023-24 से क्रियान्वित की जा रही अपूर्ण योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई। उपायुक्त ने सभी कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि योजनाओं के कार्य पूर्ण होने के बाद उनका भली-भांति सत्यापन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए, ताकि हैंडओवर प्रक्रिया में पारदर्शिता एवं कार्य की गुणवत्ता बनी रहे। उपायुक...