सराईकेला, अगस्त 19 -- सरायकेला, संवाददाता उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने लंबित योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया है। वह सोमवार को अनाबद्ध निधि एवं जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा प्राप्त निधि से संचालित विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता एवं पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में डीएमएफटी निधि के अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल एवं अधोसंरचना से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी योजनाएं गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित हों, जिससे कि लोगों को शीघ्र लाभ मिल सके। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विभिन्न विभागों में कार्यरत ऐसे संवेदकों की सूची तैयार करें, जिनके द्वारा आवंटित कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं है। साथ ही ...