पाकुड़, नवम्बर 6 -- पाकुड़। प्रतिनिधि उपायुक्त मनीष कुमार ने बुधवार को नगर परिषद कार्यालय में नगर परिषद अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने नगर परिषद क्षेत्र में कार्यरत सभी कनीय अभियंता, सहायक अभियंता एवं अन्य कर्मियों से मुलाकात कर उनके कार्यक्षेत्र की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन तथा स्वच्छ भारत मिशन जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि सभी लंबित योजनाओं को निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा किया जाए। उन्होंने नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया...