जामताड़ा, जनवरी 21 -- लंबित योजनाओं को जल्द करें पूरा मनरेगा समीक्षा के क्रम में बीडीओ ने दिए निर्देश कुंडहित,प्रतिनिधि। बुधवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा की अध्यक्षता में मनरेगा सहित विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागीय कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।मनरेगा की समीक्षा के दौरान बीडीओ ने पुराने लंबित 800 योजनाओं को जल्द से जल्द बंद करने, मजदूरों का शत प्रतिशत ई केवाईसी करने तथा आवास योजना का डिमांड प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। जानकारी के अनुसार कुडहित प्रखंड में मनरेगा के अंतर्गत 24000 सक्रिय मजदूर हैं। इनमें से 60% मजदूरों के ई केवाईसी का काम पूरा कर लिया गया है शेष मजदूरों का ई केवाईसी का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। अबुआ आवास योज...