छपरा, मई 31 -- छपरा, एक संवाददाता। छपरा नगर निगम के पार्षद अब बजट का विरोध नहीं करेंगे। नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय के साथ शनिवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में हुई बैठक में पार्षदों ने अपनी नाराजगी से संबंधित बातों को रखा और कहा कि लंबित योजनाओं का टेंडर होने के बाद वे बजट का विरोध नहीं करेंगे। बैठक में लगभग 15-16 पार्षद मौजूद थे। पार्षदों का आरोप था कि छपरा नगर निगम के 45 वार्डों में महज तीन वार्ड क्रमश: 25,27 व 43 में पार्षद निधि से एक भी योजना नहीं लिया गया जबकि अन्य वार्डों में 30-30 लाख रुपए के नाला व सड़कों का टेंडर कर कार्य भी शुरू कर दिए गये। वहीं अजायबगंज में सिंगल टेंडर हुआ। इस वजह से वहां भी काम प्रभावित है। इन सब मुद्दों को लेकर घंटों तक नगर आयुक्त व पार्षदों के बीच बातचीत हुई। नगर आयुक्त ने पार्षदों की नाराजगी को दूर करते हु...