देवघर, अक्टूबर 18 -- देवघर। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. निशिकांत दुबे की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की ऑनलाइन समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान अध्यक्ष द्वारा जिले में संचालित केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा करते हुए पूर्व की बैठक में आए मामले पर की गई कार्रवाई की भी समीक्षा की गई। सांसद ने कहा कि दिशा की बैठक के फायदे यह हुए कि लंबित योजनाओं या मामलों को कम समय में अधिकारियों द्वारा निष्पादित किया जा रहा है। समीक्षा के क्रम में उन्होंने बिजली, पेयजल, आवास योजना, सड़क और पुल-पुलिया निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने चल रहे विभिन्न कार्यों के तहत अतिक्रमण व अवैध निर्माण के मामलों पर संज्ञान लेते हुए अधिकारिय...