सहरसा, फरवरी 22 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। अपर समाहर्ता ने शुक्रवार को अपने वेश्म में राजस्व कार्यों और विधि व्यवस्था की सीओ व अन्य पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की। समीक्षा के दौरान अपर समाहर्ता को समय अवधि बीतने के बाद भी तीन हजार म्यूटेशन से संबंधित आवेदन लंबित मिला। इस पर नाराजगी जताते अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि हर हाल में पांच मार्च तक लंबित म्यूटेशन को निपटाएं। म्यूटेशन से संबंधित आवेदन का निपटारा निर्धारित समय अवधि में हो उसे सुनिश्चित करें। ई मापी के तहत मापी के लिए दिए गए लंबित आवेदन के निपटारे के लिए भी उन्होंने कहा। उन्होंने कहा कि ई मापी के लिए मिले आवेदन पर अविलंब कार्रवाई करते जमीन की मापी कराते प्रतिवेदन पोर्टल पर उसे अपलोड करें। पूर्व से सर्वेक्षित लोगों को अभियान बसेरा के तहत पर्चा उपलब्ध करा...