हल्द्वानी, जून 18 -- भीमताल। विधायक रामसिंह कैड़ा ने बुधवार को धारी ब्लॉक के गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। विधायक ने बताया कि परबडा, कसिया लेख, पोखराड़ आदि गांवों के लोगों ने बिजली, पानी, सड़क आदि समस्याओं को उठाया। इस पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया है। लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग पर डामरीकरण और कौल से धानाचूली परबडा मोटर मार्ग के मिलन के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजने को कहा है। जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्य को गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा करने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...