पाकुड़, दिसम्बर 22 -- पाकुड़, प्रतिनिधि। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मनीष कुमार की अध्यक्षता में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, कंप्यूटर ऑपरेटर एवं बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित थे। बैठक के दौरान जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में संचालित मतदाता सूची मैपिंग कार्य की विस्तृत समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में लंबित मैपिंग कार्यों को युद्ध स्तर पर शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि निर्धारित समय-सीमा के भीतर कार्य संपन्न हो सके। इसके अतिरिक्त विभागीय दिशा-निर्देशों के आलोक में मतदाता सूचियों में धुंधली फोटोग्राफ, ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी जैसी त्रुटियों के सुधार हेतु ...