बाराबंकी, मई 21 -- बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में अभियोजन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम अरुण कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक अभियोजन ,शासकीय अधिवक्ता व संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने कहा कि सभी लंबित मुकदमों की प्रभावी पैरवी करें, जिससे निस्तारण की गति तेज हो सके। जिलाधिकारी ने समीक्षा करते हुए कहा कि न्यायालयों में लंबित मुकदमे शासन की छवि एवं जनहित से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ी होती है। इन मुकदमों की गंभीरता से प्रभावी पैरवी की जाए। उन्होंने शासकीय अधिवक्ताओं एवं विभागीय अधिकारियों से विशेषकर प्रमुख आपराधिक, भूमि, राजस्व व लोकहित के मामलों की स्थिति की जानकारी ली और उनके त्वरित निस्तारण के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए...