हापुड़, फरवरी 13 -- हापुड़ संवाददाता। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बाबूगढ़ थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित विवेचानाओं का गुणवक्ता के साथ निस्तारण करने और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह गुरुवार को बाबूगढ़ थाने पहुंचे। जहां उन्हें गार्द आॅफ आनर दिया गया। उन्होंने अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों की समीक्षा, हथियारों एवं संसाधनों की स्थिति, पुलिसकर्मियों की दक्षता, थाने की साफ सफाई, सभी रजिस्टरों का वार्षिक निरीक्षण किया। इसके साथ ही कम्प्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, बैरक, मैस, मालखाना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों को और अधिक अपडेट करने के साथ साथ लंबित विवेचनाओं का गुणवक्ता के साथ निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्...