रामपुर, जून 19 -- रामपुर। पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन ने अपराध एवं कानून व्यस्था के साथ ही आगामी त्यौहार एवं आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले में हो रहे अपराध के बारे में जानकारी ली। एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा मंगलवार रात रामपुर पहुंचे। वहां रिजर्व पुलिस लाइन में जिले के सभी पुलिस थाना प्रभारियों व अन्य अधिकारियों के साथ अपराध नियंत्रण,कानून व्यवस्था, महिला संबंधी अपराधों,लंबित मुकदमों के शीघ्र विधिक निस्तारण, कॅफर के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही पुलिस लाइन में आरक्षी के प्रशिक्षण को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...