लखनऊ, सितम्बर 24 -- लखनऊ, संवाददाता। लंबित मुआवजा समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्रीयता वादी) से जुड़े किसानों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य भवन चौराहा से किसान एक बैलगाड़ी पर चढ़कर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शन में महिला किसान भी शामिल थी। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर रामचंद्र सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि गोमती नगर में एलडीए द्वारा अधिग्रहित की गई जमीनों का मुआवजा अभी तक लंबित है। करीब 40 वर्ष पहले अधिग्रहित जमीन का मुआवजा न मिलने से किसान आक्रोशित हैं। किसानों का लंबित मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हैदरगढ़ में दाहिनी पटरी पर रोड बनाए जाने जाने की मांग की। उन्होंने कहा एक्सप्रेस वे बन जाने ...