गिरडीह, जुलाई 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह एसी बिजय सिंह बिरुआ ने गुरुवार को सामान्य, विधि, उच्च न्यायालय और मानवाधिकार से संबंधित कार्यो की समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें सभी विभागों से संबंधित लंबित वादों की विस्तृत समीक्षा कर समयबद्ध तरीके से निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिया। उन्होंने लंबित वादों की समीक्षा कर निर्देशित किया कि वे मामलों का ससमय निष्पादन कराने हेतु शपथ पत्र दायर करके त्वरित रूप से कार्रवाई करें। न्यायालय के लंबित मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने गंभीर और जटिल मामलों को अविलंब संज्ञान में देने की बात कही, ताकि त्वरित तरीके से उसका हल निकाला जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...