बिहारशरीफ, दिसम्बर 18 -- लंबित मामलों में लाएं तेजी, स्पीडी ट्रायल से दिलाएं सजा : एसपी शेखपुरा, निज सम्वाददाता। जिले में न्यायिक कार्यों की प्रगति, अभियोजन की कार्यशैली, पुलिस अभियोजन समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एसपी बलिराम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में न्यायालय के लोक अभियोजकों की बैठक हुई। एसपी ने थानों में लंबित मामलों की स्थिति, न्यायालयों में गवाहों की उपलब्धता तथा मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर समीक्षा की। कहा कि कोई भी मामले में अगर गवाह नहीं पहुंच रहा है तो अभियोजन के माध्यम से अविलंब अवगत कराएं। लोक अभियोजकों को निर्देश दिया कि जिले में लंबित पुराने मामलों विशेषकर हत्या, आर्म्स एक्ट, बलात्कार एवं अन्य जघन्य अपराधों से संबंधित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित करते हुए त्वरित कार्रवाई की जाए तथा स्पीडी ट्र...