भागलपुर, जुलाई 17 -- भागलपुर। एसएसपी की अध्यक्षता में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले से सभी पुलिस उपाधीक्षक समेत थानाध्यक्ष मौजूद थे। एसएसपी ने सभी थानेदारों से कहा कि लंबित मामले का निष्पादन समय पर करें। उन्होंने कहा कि अपराध से अर्जित संपत्ति को सभी थानेदार जब्त करने का प्रस्ताव बनाकर भेजें। साइबर से जुड़े अपराधों के निष्पादन में तेजी लाये और जागरूकता अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया। अपराध वाली जगहों को हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित कर गश्ती बढ़ाने, फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान को तेज करने, पासपापोर्ट व चरित्र सत्यापन का कार्य पूरा करने और हथियार के लाइसेंस व कारतूस की गंभीरता से जांच करने का एसपी ने निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...