गिरडीह, दिसम्बर 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने सोमवार को सामान्य, विधि, उच्च न्यायालय और मानवाधिकार से संबंधित बैठक की। जिसमें उन्होंने विभागों से संबंधित लंबित वादों की विस्तृत समीक्षा कर समयबद्ध तरीके से निष्पादन का निर्देश दिया। उच्च एवं उच्चतम न्यायालय से सम्बंधित वादों में प्रति शपथ पत्र दायर किये जाने की विभागवार समीक्षा की। त्वरित निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागों को दिया। निर्देश दिया कि प्रत्येक वाद की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और आवश्यकतानुसार विधिक परामर्श प्राप्त कर तदनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विधिक प्रक्रियाओं में शिथिलता न हो और सभी संबंधित अधिकारी अपने स्तर से उत्तरदायित्व का समुचित निर्वहन करते हुए वादों का निष्पादन गंभीरता से करें। बैठक में आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण, भू अर्...