गया, जून 9 -- लंबित मामलों को शून्य करने का डीएम ने दिया निर्देश आपसी समन्वय साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों के साथ की समीक्षा टोलों से प्राप्त सभी आवेदनों का लाभ लोगों तक पहुंचाएं - समीक्षा गया, प्रधान संवाददाता डीएम शशांक शुभंकर ने लंबित मामलों को शून्य करने का निर्देश दिया है। डीएम सोमवार को अधिकारियों के साथ आपसी समन्वय से संबधित साप्ताहिक बैठक कर रहे थे। उन्होंने नीलाम पत्र वाद, जिला स्तरीय जनता दरबार, सीपी ग्राम, जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से प्राप्त आवेदन, सीएम डैश बोर्ड से आए मामलों का निराकरण, हाई कोर्ट के मामले, सूचना का अधिकार और मानवाधिकार से संबंधित मामलों की समीक्षा की। डीएम ने इन सभी से संबंधित मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नीलाम पत्र पदाधिकारी बड़े राशि वाले कम से कम पांच मा...