संतकबीरनगर, जुलाई 6 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव शनिवार को कोतवाली खलीलाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लोगों को सर्वोच्च न्यायालय तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में चलाए जा रहे 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान के तहत कोई व्यक्ति वैवाहिक विवाद, दुर्घटना संबंधी दावे, घरेलू हिंसा, चेक बाउंस, वाणिज्यिक विवाद, सेवा मामले, आपराधिक समझौता योग्य मामले, उपभोक्ता विवाद तथा बेदखली आदि से संबंधित मामलों में सुलह समझौता करा सकते हैं। इस अभियान में सभी पक्षों की सुविधा के लिए सप्ताह के सभी सात दिनों में मध्यस्थता निपटान संबंधी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने टोल फ्री नंबर 15100 के सुविधा के बारे में भी बताया। इ...