गिरडीह, सितम्बर 13 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड विधानसभा की आश्वासन समिति ने शुक्रवार को बैठक कर अधिकारियों से लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। समिति अध्यक्ष सह निरसा विधायक अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें निरसा विधायक ने समीक्षा कर देखा कि कई मामले लंबित हैं। जिले के अलग-अलग विधानसभा स्तर पर मामले लंबित हैं। इसपर उन्होंने लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया है। सदस्य सह रामगढ़ विधायक ममता देवी ने जनहित से जुड़े मुद्दों के निराकरण पर ठोस कदम उठाने पर बल दिया। कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाएं। इसके पूर्व डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. बिमल कुमार ने समिति अध्यक्ष और सदस्य को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। डीडीसी स्मृता कुमारी ने विभागवार प्रस्तुतिकरण के माध्यम से समिति...