देवघर, जनवरी 14 -- देवघर, प्रतिनिधि एसपी सौरभ की अध्यक्षता में बुधवार को सदर अनुमंडल अंतर्गत आने वाले थानों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक अपराह्न 2:30 बजे एसपी कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य थाना स्तर पर कार्यप्रणाली की समीक्षा करना, लंबित मामलों की प्रगति का आकलन करना तथा अपराध नियंत्रण को और अधिक प्रभावी बनाना रहा। बैठक के दौरान एसपी ने जसीडीह, देवीपुर, मोहनपुर, सारवां एवं सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्रों से संबंधित मामलों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने, अनुसंधान में तेजी लाने और पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाने के निर्देश दिए। विशेष रूप से गंभीर अपराध, महिला एवं बच्चों से जुड़े मामलों तथा लंबे समय से लंबित कांडों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने प...