देवघर, मई 6 -- देवघर। जिले में अपराध नियंत्रण एवं न्यायिक प्रक्रिया को तेज करने के उद्देश्य से एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने सोमवार को अपराध समीक्षा बैठक की। पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि वर्षों से लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन किया जाए। लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में खुलासा हुआ कि जिले में पिछले छह वर्षों से 200 से अधिक आपराधिक मामले लंबित पड़े हैं। इनमें कई गंभीर अपराधों से जुड़े केस भी शामिल हैं, जिनमें न्याय दिलाने की प्रक्रिया धीमी होने के कारण पीड़ित परिवारों में रोष है। अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाए और प्रत्येक केस की रोजाना मॉनिटरिंग की जाए। लंबित मामलों की अधिकता विभाग की कार्यक्षमता पर सवाल खड़े करती है। लापरवाही बर्दाश्त नहीं ...