बोकारो, नवम्बर 12 -- तेनुघाट, प्रतिनिधि। बेरमो अनुमंड मुख्यालय तेनुघाट स्थित कार्यालय में एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को मासिक समीक्षा बैठक की। अनुमंडल अंतर्गत सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं ओपी प्रभारी मौजूद थे। एसडीपीओ ने पिछले माह के सभी मामलों की समीक्षा की। इसके अलावा लंबित कांडों को त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं हाल ही में दर्ज हुए मामलों में अनुसंधान में तेजी लाने का भी निर्देश सभी अधिकारियों को दिया गया। एसडीपीओ ने कहा कि क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सारे अधिकारी गंभीर होकर काम करें। साथ ही जनता की शिकायतों पर गंभीरता होकर पहल करें। ऐसा काम करें कि पब्लिक का पुलिस पर विश्वास कायम रहे। इसके अलावा अपने-अपने क्षेत्र को अधिकारी अपराध मुक्त रखने का काम करें। किसी भी तरह का अवैध ...