गढ़वा, सितम्बर 14 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। पलामू प्रमंडल के डीआईजी नौशाद आलम ने शनिवार को भवनाथपुर थाना का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने थाना, पुलिस निरीक्षक कार्यालय के साथ साथ निर्माणाधीन इंस्पेक्टर कार्यालय सह आवास तथा पुलिस पदाधिकारी आवास का भी निरीक्षण किया। उससे पूर्व थाना पहुंचने पर थाना परिसर में पुलिस के जवानों द्वारा डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उक्त क्रम में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मामलों के निष्पादन में गति लाने व क्षेत्र में विधि-व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के लिए पहुंचे डीआईजी को थाना प्रभारी के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। उस दौरान डीआईजी ने थाने के सभी पदाधिकारी व जवानों का टर्न आउट का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीआईजी ने थाना सिरिस्ता में संधारित अभिलेखों का अवल...