रांची, नवम्बर 24 -- खूंटी, संवाददाता। एसपी मनीष टोप्पो की अध्यक्षता में सोमवार को एसपी कार्यालय के सभागार में मासिक क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारियों, वरीय पुलिस पदाधिकारियों तथा विभिन्न शाखाओं के प्रभारियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान एसपी ने थानावार लंबित कांडों की विस्तार से समीक्षा की और सभी थाना प्रभारियों को शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। फरार अपराधियों पर कार्रवाई का आदेश: एसपी ने स्पष्ट कहा कि फरार अपराधियों एवं वारंटियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा हाल ही में जेल से बाहर आए अपराधियों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखने को कहा। पुराने मामलों का समय पर डिस्पोजल करने और अदालत में लंबित मामलों में समय पर गवाही सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया गया। उन्होंने सभी ...