पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले में न्यायालयों में लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन को लेकर अब मध्यस्थता का सहारा लिया जाएगा। इसी उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार पूर्णिया जिला में एक जुलाई से तीन महीने का विशेष राष्ट्रीय मध्यस्थता कैंपेन चलाया जा रहा है। इस अभियान को प्रभावी बनाने के लिए शुक्रवार को न्यायिक पदाधिकारियों की बैठक की गई। यह बैठक जिलाजज कन्हैयाजी चौधरी के दिशा-निर्देश पर फैमिली कोर्ट के जज राकेश कुमार की अध्यक्षता एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार की मौजूदगी में हुई। विशेषज्ञों की मानें तो इस अभियान से हजारों लोगों को शीघ्र और सहज न्याय मिलने की उम्मीद है। खासकर आर्थिक, पारिवारिक व सामाजिक तनाव से जूझ रहे पक्षकारों को राहत मिलेगी और न्यायालयों पर बोझ...