पटना, अक्टूबर 10 -- आवेदन के बावजूद पासपोर्ट नहीं बना तो ऐसे लोगों के लिए पासपोर्ट अदालत लगेगी। इसमें ऑन स्पॉट लंबित मामलों का समाधान किया जाएगा। पासपोर्ट अदालत का आयोजन 12 नवंबर को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, मौर्यालोक में होगा। इसकी जानकारी क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी स्वधा रिजवी ने दी। उन्होंने बताया कि कई आवेदन लंबित हैं। ऐसे लोग अपना आवेदन लेकर पासपोर्ट अदालत में आ सकते हैं। कोशिश की जाएगी कि वहीं पर उनके मामले का निपटारा कर दिया जाए ताकि उन्हें पासपोर्ट उपलब्ध हो सके। पासपोर्ट अदालत में पूरे बिहार के आवेदक आ सकते हैं। इसके अलावा जिन आवेदकों को पासपोर्ट बनाने में किसी तरह की परेशानी है तो वे भी अदालत में आकर अपनी समस्या को रख सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...