हजारीबाग, दिसम्बर 14 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। डीजीपी तदाशा मिश्रा ने हजारीबाग जिले में लंबित आपराधिक मामलों के त्वरित निपटारे के लिए बड़ी पहल की है। जिले में लंबित मामलों की समीक्षा और तेज़ी से पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को विशेष जिम्मेदारी सौंपी है। डीजीपी के आदेश के अनुसार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अपने-अपने रेंज में लंबित सभी मामलों की समीक्षा अगले 15 दिनों के भीतर पूरी करगे और जिन मामलों में पुलिस कार्रवाई बाकी है उसे तुरंत पूरा कराएंगे। साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि लंबित मामलों की अंतिम रिपोर्ट एफआईआर दर्ज होने की तिथि से 60 से 90 दिनों के अंदर अदालत में जमा कर दी जाए। पूरी प्रक्रिया सीसीटीएनएस सिस्टम के माध्यम से डिजिटल तरीके से की जाएगी ताकि मॉनिटरिंग और पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके। डीआईजी वा...