सराईकेला, जून 18 -- सरायकेला, संवाददाता। परिसदन सभागार सरायकेला में मंगलवार को झारखंड विधानसभा की सदाचार समिति की एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के सभापति रामचंद्र सिंह ने की। जबकि समिति सदस्य चंद्रदेव महतो भी उपस्थित रहे। बैठक में जिला एवं प्रखंड स्तरीय वरीय पदाधिकारीगण तथा विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में अनुकंपा आधारित नियुक्तियां, पेंशन संबंधी प्रकरण एवं जनहितकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सभापति रामचंद्र सिंह ने संबंधित अधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने एवं सभी विभागों से प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, भवन निर्माण, कल्याण, शिक्षा, शहरी एवं ग्रामीण विकास, विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण, सहकारिता, कृषि, निबंधन तथ...