बिहारशरीफ, मई 19 -- लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें: डीएम हरदेव भवन में डीएम ने की तकनीकी व गैर तकनीकी विभागों की प्रगति समीक्षा फोटो: डीएम: कलेक्ट्रेट के हरदेव भवन में सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक करते डीएम शशांक शुभंकर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट के हरदेव भवन में सोमवार को आयोजित तकनीकी एवं गैर तकनीकी विभागों की समीक्षा बैठक में डीएम शशांक शुभंकर ने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन पर जोर दिया। बैठक में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जनता दरबार, समाधान यात्रा, क्षेत्र भ्रमण, डीएम जनता दरबार, ई-डैशबोर्ड और सीपीग्राम के तहत लंबित मामलों का शीघ्र समाधान करें। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि विधानसभा और विधान परिषद से प्राप्त प्रश्नों व प्रतिवेदन का जवाब प्राथमिकता से भेजा जाए। महिला संवाद कार्यक्रम...