मोतिहारी, जून 21 -- रक्सौल, नसं। अनुमंडल कार्यालय सभागार में शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय अनुसूचित जाति, जनजाति अनुश्रवण समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रक्सौल बीडीओ जय प्रकाश, अंचल अधिकारी शेखर राज, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी ब्रजेश कुशवाहा सहित विभिन्न विभागों के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति,जनजाति समुदाय से जुड़े मामलों की समीक्षा एवं उनके त्वरित निष्पादन को लेकर कारगर रणनीति तय करना था। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिया कि अनुसूचित जाति, जनजाति उत्पीड़न से संबंधित दर्ज मामलों में लंबित चार्जशीट को तत्काल प्रभाव से न्यायालय को समर्पित करें ताकि पीड़ितों को समय पर न्याय मिल सके। बैठक में ...