भदोही, फरवरी 23 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। विकास भवन स्थित कार्यालय में शनिवार को सीडीओ डा. शिवाकांत द्विवेदी ने मंडलायुक्त एवं सीएम आफिस से प्राप्त लंबित मामलों की समीक्षा बैठक अधिकारियों संग लिए। लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने को निर्देशित किए। हिदायत दिए कि मामलों के निस्तारण में किसी स्तर से लापरवाही नहीं होना चाहिए। इस दौरान सीडीओ ने कहा कि सीएम और मंडलायुक्त कार्यालय से जो भी लंबित मामले आए हैं, संबंधित अधिकारी इसे स्वयं संज्ञान में लेते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर निस्तारण कराएं। एक सप्ताह के अंदर संबंधित मामलों का निस्तारण करते हुए अधिकारी रिपोर्ट प्रेषित करें। सीडीओ जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किए कि इस संबंध में अनुश्रवण करते हुए 28 फरवरी को पुन: लंबित शिकायत के संबंध में बैठक आयोजित करते हुए रिपोर्ट प्...