बोकारो, नवम्बर 9 -- बोकारो, प्रतिनिधि। शनिवार को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, झारखंड सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में द बिहार टिनैंटस होल्डिंग (मेंटेनेंस ऑफ रिकॉर्ड), छोटानागपुर टिनेंसी एक्ट व बिहार लैंड रिफॉर्मस एक्ट के अंतर्गत लंबित मामलों से संबंधित कार्यशाला व समीक्षात्मक बैठक का आयोजन बोकारो निवास सभागार में किया गया। जिसकी अध्यक्षता उतरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग आयुक्त पवन कुमार ने की। मौके पर उपायुक्त अजय नाथ झा, अपर समाहर्ता मो मुमताज अंसारी, प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी संदीप शिंदे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यशाला में भूमि अभिलेख अधिनियम 1973 के अधिनियमों की धारा व सीएनटी एक्ट व बीएलआर एक्ट के तहत चर्चा की गयी। साथ ही सभी अंचल अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के लंबित मामलों की विस्तृत रिपोर्ट, केस स्थिति, सुनवाई की प्र...