मधुबनी, अगस्त 29 -- मधुबनी। डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार देर शाम लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षात्मक बैठक जिला पदाधिकारी प्रकोष्ठ में आयोजित की गई। बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, सभी अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, आईटी प्रबंधक एवं अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में डीएम ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी लंबित मामलों का निष्पादन ससमय करना अनिवार्य है, और इसकी सतत मॉनिटरिंग जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भी करेंगे। डीएम ने कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत अधिरोपित शास्ति (पैनेल्टी) की वसूली हर हाल में सुनिश्चित की जाए। डीडीओ को पत्र भेजकर वेतन से कटौती का आदेश: जिन पदाधिकारी या कर्मियों पर शास्ति अधिरोपित की गई है, उनके निकासी एवं व्यय पदाधिकारी (डी...