भभुआ, अक्टूबर 31 -- जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने लिपिकों के साथ बैठक कर दिया निर्देश भू-अर्जन पदाधिकारी ने अबतक के हुई कार्रवाई की ली विस्तृत जानकारी भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। चुनावी चहलकदमी के बीच भारत माला परियोजना के तहत बनने वाले वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस-वे के लिए किसानों की अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान की कार्रवाई तेज कर दी गई है। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ने शुक्रवार को लिपिकों के साथ बैठक कर किसानों के मुआवजा भुगतान को लेकर चल रही कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने ने लिपिकों को लंबित मामलों को निष्पादित कर किसानों को जल्द मुआवजा की राशि भुगतान करने का निर्देश दिया। बैठक में भू-अर्जन पदाधिकारी ने परियोजना के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के संबंध में अब तक भुगतान किए गए मुआवजे के आंकलन, दस्तावेजीकरण और भुगतान की वर्तमान स्थिति की समीक्...