सराईकेला, सितम्बर 28 -- खरसावां, संवाददाता। एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने शनिवार को खरसावां थाना का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर, मालखाना, अभिलेखों एवं लंबित कांडों की समीक्षा की। थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करें। वारंटियों की गिरफ्तारी, कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया में तेजी लाएं और फरार आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने थाने में साफ-सफाई की स्थिति, हथियारों का रख-रखाव, सीसीटीवी कार्यप्रणाली एवं ड्यूटी रजिस्टर की भी जांच की। कहा, पुलिस की कार्यशैली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिए। स्थानीय अपराध पर जताई चिंता एसपी ने स्थानीय स्तर पर हो रहे अड्डाबाजी, नशाखोरी एवं छोटी-मोटी आपराधिक गतिविधियों पर कहा कि इसपर निगरानी रखें। नियमित गश्त, संदिग्ध व...