गंगापार, जुलाई 16 -- ग्राम रोजगार सेवक (पंचायत मित्र) वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने मनरेगा अंतर्गत रोजगार सेवकों के पांच माह के लंबित भुगतान एवं अन्य समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन बुधवार को प्रतापपुर के संयुक्त बीडीओ संजीव रत्न को सौंपते हुए समाधान की मांग की। अल्टीमेटम दिया कि यदि बकाए मानदेय और उनके ईपीएफ का भुगतान इत्यादि समस्याओं को निस्तारित नहीं किया गया तो ब्यापक आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी। जिलाध्यक्ष यादव ने कहा कि जिस माह के मानदेय का भुगतान किया जा रहा हो उसका ईपीएफ नियमानुसार समय सीमा में यूएएन के खाते में जमा किया जाए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत में कार्यरत रोजगार सेवकों को विभिन्न सर्वेक्षण कार्यों यथा चुनाव ड्यूटी, जलदूत, आवास प्लस सर्वे, पीएम एवं सीएम आवास सर्वेक्षण, हरीतिमा अमृत वन, जीरो...