गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा बिजली पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन गुरुग्राम की मासिक बैठक शनिवार को महरौली रोड स्थित बिजली निगम के रेस्ट हाउस में राम कुमार सोलंकी की अध्यक्षता में हुई। वक्ताओं ने बोलते हुए बिजली पेंशनरों की लंबित विभिन्न मांगो को लेकर भारी रोष है। एसोसिएशन महासचिव बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि लंबित पड़ी पेंशनरों की विभिन्न मांगो की तरफ प्रदेश सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है, सरकार पेंशनरों को हल्के में ले रही है। जिसको लेकर सभी पेंशनरो में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चारों तरफ लगती सरकारों के द्वारा बिजली पेंशनरो को फ्री बिजली का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन हरियाणा में पेंशनरों को नहीं मिल रहा है। पेंशनरों की 65, 70, 75 आयु वर्ग में पांच प्रतिशत पेंशन बढ़ोतरी की मांग पर...