मैनपुरी, नवम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आह्वान पर जनपद की सभी तहसीलों में लेखपालों ने मांगों को लेकर धरना दिया। आरोप लगाया कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता नहीं दिखा रही। लेखपालों ने शनिवार को आयोजित तहसील दिवस का भी बहिष्कार किया। नारेबाजी की गई। लेखपालों का कहना है कि उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे और भी बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। तहसील किशनी में कार्यरत सभी लेखपाल शनिवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठ गए। एक ओर एसडीएम गोपाल शर्मा व तहसीलदार घासीराम क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुन रहे थे, वहीं दूसरी ओर तहसीलदार कोर्ट के सामने लेखपाल सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए अपनी आवाज बुलंद कर रहे थे। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष प्रफुल्ल यादव, राहुल कुमार, दुर्गा नारायण सिंह, गंभीर सिंह, साबिर हुसैन, असित यादव, स्वदे...