लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ 24 जून को भूख हड़ताल बैठेंगे। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा की ओर से घोषित 24 जून को बीएन सिंह की प्रतिमा पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए भूख हड़ताल कार्यक्रम में जवाहर भवन इंदिरा भवन कर्मचारी महासंघ हिस्सा लेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को महासंघ कार्यालय में अध्यक्ष सतीश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के बाद महामंत्री राम कुमार धानुक ने बताया कि मोर्चे के बैनर तले कई बार सीएम और मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कर्मचारियों की लंबित मांगों से अवगत कराया जाएगा, जिसमे पुरानी पेंशन बहाली, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर लगी रोक हटाने, सातवें वेतन आयोग में वेतन विसंगतियों का निराकरण कराने जैसी प्रम...